लखनऊ। राजधानी लखनऊ से सटे जनपद रायबरेली के थाना हरचंदपुर क्षेत्र में एक रेस्टूरेंट संचालक ने चाउमीन खाने गये एक बच्चे को लोहे के राड से मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर बच्चे के परिजन थाने पहुंचे। जहां एसओ ने उनकी शिकायत सुनी और तहरीर ले कर मामला दर्ज करने की बात की। तब से अभी तक कार्यवाही के लिये बच्चे के परिजन थाने पर दौड़ रहे है। जानकारी के अनुसार जनपद के प्रतिष्ठित होटल महावीर के नीचले मंजिल पर संचालित बालाजी रेस्टूरेंट का संचालक कृष्णा हलवाई फास्ट फूड भी बेचता है। गत् दो दिन पूर्व में सगुन रावत (14) सब्जी ले कर बाजार से लौट रहा था, जब चाउमीन खाने के लिये वहां चला गया। पानी पीने को लेकर के कृष्णा को उसने दो बार कहा, जब वह नही सुना तो खुद ही पानी ले कर पी लिया। इसके बाद कृष्णा ने उसे अपशब्द कहे और दोनों ओर से अपशब्द कहे गयें। कृष्णा हलवाई ने बच्चे को लोहे की राड से मारकर घायल कर दिया। बच्चा अपने घर पहुंचा तो भाई आशीष को आपबीती सुनायी। इसके बाद थाना हरचंदपुर में सभी ने रिर्पोट लिखाने के लिये एसओ से मुलाकात की। एसओ ने भी पूरी बात सुनने के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात की और कार्यवाही का भरोसा जताया। इसके बाद से दो दिन बीत गये और कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ित का भाई व पिता थाने दौड़ रहे है। वहीं बुद्धवार को रायबरेली के हरचंदपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक को लखनऊ के गोमती नगर में घुमते हुये पाया गया। जब मीडिया वालों ने उनसे घटना के संबंध में पूछा तो वह कन्नी काट कर निकल गये। महाराजगंज क्षेत्राधिकारी सतपाल सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया कि समुचे मामलें को संज्ञान में ले लिया गया। पीड़ित बच्चे के परिजन से बातचीत कर के मामला दर्ज किया जायेगा और कार्यवाही भी होगी।