अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने उस व्यक्ति की पहचान बताने वाले को करीब 7 लाख रुपये का ईनाम देने का एलान किया है, जिसने की नाइजीरिया के खिलाफ मैच के बाद उनके मरने की अफवाह फैलाई थी. नाइजीरिया के खिलाफ मैच के बाद व्हाट्सएप पर ये अफवाह फैलाई गई कि माराडोना की हॉस्पिटल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है.
माराडोना के वकील ने कहा, ”हम उस व्यक्ति को 10 हजार डॉलर यानी करीब 7 लाख रुपये देंगे जो कि अफवाह फैलाने वाले के बारे में सबसे सही जानकारी देगा.” मैच के बाद अर्जेंटीना का यह स्टार खिलाड़ी बीमार पड़ गया था. हालांकि एक दिन बाद ही माराडोना ने कहा कि वह एक दम ठीक हैं और पहले से ज्यादा जिंदगी का मजा ले रहे हैं.
माराडोना ने आगे कहा कि कुछ लोग उनसे जलते हैं इसलिए उनकी तबितय को लेकर बढ़ा चढ़ाकर बातें की गई थीं. उन्होंने कहा, “मैं पूरे विश्व को बताना चाहता हूं कि मैं अभी जिंदा हूं और पहले से ज्यादा जिंदगी का लुत्फ ले रहा हूं. इंटरनेट पर एम्बुलेंस, स्ट्रैचर, जैसी खबरें थीं जिन्होंने बेवजह के झूठ को हवा दे दी थी.”