फीफा वर्ल्ड कप में बेल्जियम और इंग्लैंड के मैच के बाद ग्रुप स्टेज मुकाबले खत्म हो गए हैं. ग्रुप स्टेज मुकाबलों के खत्म होते ही वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पहुंची 32 टीमों में से डिफेंडिंग चैंपियन समेत 16 टीमों की विदाई हो गई है, जबकि 16 टीमों को प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह मिली.
प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वालों में यूरोपियन और दक्षिण अमेरिकी टीमों का जलवा रहा. प्री-क्वार्टर फाइनल में जहां 10 यूरोपियन टीमों को जगह मिली, वहीं 4 दक्षिण अमेरिकी देश भी अगले राउंड में पहुंचने में कामयाब हुए. 1990 के बाद यह पहला मौका है जब 10 यूरोपियन देशों को अंतिम 16 में जगह मिली. यूरोपियन और अमेरिकी देशों के अलावा मेक्सिको और जापान को भी प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिली.
पिछले 20 वर्ल्ड कप में से 11 बार यूरोपियन देशों को खिताब जीतने में कामयाबी मिली, जबकि 9 बार दक्षिण अमेरिकी देशों टूर्नामेंट में जीत के साथ विदाई ली. डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी की हार वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा उलटफेर साबित हुआ. यह पांचवा मौका था जब कोई डिफेंडिंग चैंपियन पहले राउंड में ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गया.
इन टीमों के बीच होंगे प्री-क्वार्टर फाइनल मैच
शनिवार: पहला मुकाबला- फ्रांस Vs अर्जेंटीना, दूसरा मुकाबला- ऊरुग्वे Vs पुर्तगाल
रविवार: पहला मुकाबला- स्पेन Vs रूस, दूसरा मुकाबला- कोस्टा रिका Vs डेनमार्क
सोमवार: पहला मुकाबला- ब्राजील Vs मेक्सिको, दूसरा मुकाबला- बेल्जियम Vs जापान
मंगलवार: पहला मुकाबला- स्वीडन Vs स्विट्जरलैंड, दूसरा मुकाबला- कोलंबिया Vs इंग्लैंड
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal