कार्यक्रम में वोडाफोन के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सूद ने बताया कि वोडाफोन ने देश के सात सर्किल में अपनी 4-जी सेवा शुरू कर दी है। आगामी मार्च तक उत्तर प्रदेश के 100 शहरों में यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश का उपभोक्ता संचार के अपने तमाम माध्यमों को एक साथ जोड़कर काम करना चाहता है। इसके अलावा युवा पीढ़ी भी अपने माहौल का वैश्वीकृत रूप चाहती है। वोडाफोन की 4-जी सेवा इन उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
इस दौरान प्रदेश के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने वोडाफोन से आग्रह किया कि वह अपनी सेवा को दिल्ली से बलिया तक जाने वाले एक्सप्रेस-वे के किनारे और प्रदेश के हर थाने में 4-जी नेटवर्क उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार करते एप्लीकेशंस तैयार करे। सिंघल ने कहा कि कैदियों को विभिन्न जेलों से अदालत में पेश करने के बजाय वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी हो तो कई परेशानियों से निजात मिल सकती है। उन्होंने लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal