
नई दिल्ली। मालदीव के विदेश मंत्री मोहम्मद असीम ने मंगलवार को यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। विदेश मंत्री बनने के बाद मोहम्मद असीम की यह पहली विदेश यात्रा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा कि पहली आधिकारिक विदेश यात्रा के लिए मोहम्मद असीम भारत में हैं। उन्होंने कहा, “भारत सबसे पहले। यह भारत के प्रति मालदीव के विश्वास दोहराता है। अपनी पहली विदेश यात्रा में मोहम्मद असीम ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की ।”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal