Friday , April 26 2024

मासूम के हत्यारों का नहीं लगा सुराग, पुलिस एक बार फिर खाली हाथ

phpThumb_generated_thumbnailलखनऊ। राजधानी के बंथरा थानाक्षेत्र में एक दस वर्षीय मासूम की हत्या के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। फिलहाल पुलिस कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जबकि मासूम के परिजन मासूम का अंतिम संस्कार करने अपने मूल निवासी हरदोई गए है। जानकारी अनुसार कृष्णनगर के अलीनगर सुनहरा में रहने वाले वेद प्रकाश शर्मा के मुताबिक उनका बेटा विपिन शर्मा (10) शुक्रवार शाम करीब पांच बजे घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया था। शाम तक वापस न होने पर उन्होंने ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। थक हार कर उन्होंने कृष्णनगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पिता वेद प्रकाश ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि कृष्णानगर पुलिस ने उनकी मदद नहीं की। जब वह अपने बेटे के बारे में बात करते, तो सिर्फ उन्हें यह जवाब मिलता था कि क्या तुम्हारी एक बेटा खोया है। जाओं बेटे के बड़ी फोटो बनवा लाओ और पम्पलेट बनवाओ। तब तुम्हारे बेटे को खोजा जायेगा। पूरा रात उनके परिवार के लोग पागलों की तरह बच्चे को खोज रहे थे। शनिवार के दिन बच्चे को ढूढ़ते हुए परिवार के लोग बंथरा थानाक्षेत्र के कटी बगिया से हरौनी जाने वाले मार्ग पर नगवा के पास पहुंचा। जहां परिजनों को नाले में एक शव मिलने की सूचना मिली। जब परिजन वहां पहुंचे, तो उनके होश उड़ गये। बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। साथ ही सिर पर पीछे की तरफ भरी चीज से वार किये जाने का निशान था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चे के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कृष्णानगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल कृष्णानगर एसओ विजय कुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिवार ने किसी से दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है। वेद प्रकाश शर्मा का परिवार बच्चे का अंतिम संस्कार करने के लिए हरदोई गया हुआ है। सीसीटीवी पुटेज सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com