आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में रिश्ते को शर्मसार कर अपनी ही मासूम बेटी के साथ बलात्कार करने वाले बाप को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुये मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी की पत्नी के अन्य बयानों की भी छानबीन चल रही है।पुलिस लाइन परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के डोडोपुर गांव के मूल निवासी छांगुर अपनी पत्नी यासमीन और दो पुत्रियों के साथ रहता है लेकिन छांगुर के कृत्यो से तंग आकर पत्नी यासमीन उससे अलग जिले के देवगांव कोतवाली के देवगांव कस्बे किराये के मकान में रहने लगी। अपनी व दो बेटियों के जीविकोपार्जन के लिए वह लोगों के घरो में झाडू और पोछ और बर्तन माजने का कार्य करने लगी। इसी बीच उसका पति नशे में धुत होकर बुधवार को घर के अन्दर गया और बीमार पड़ी अपनी ही 12 वर्षीय मासूम के साथ मुंह काला कर फरार हो गया। गंभीर अवस्था में मासूम को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि बुधवार की देर शाम किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बाप छांगुर को बहादुरपुर मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया।