लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में स्कूल जा रहे एक मासूम बच्चे को मिनी ट्रक ने रौंद दिया। इसमें बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पुलिस ने दौड़ाकर भाग रहे चालक को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि मंगलवार को कल्ली पश्चिम निवासी अशोक साहु का पुत्र मानक (7) अपने स्कूल को जा रहा था। तभी तीव्र गति से आती हुइ मिनी ट्रक ने मानक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद चालक भागने का प्रयास करने लगा। जब वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। पीजीआई पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुये बंद कर दिया गया है। उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवार्इ् की जा रही है। वहीं मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal