विश्वभर में प्रसिद्ध मिस्र के पर्यटक स्थल गीजा पिरामिड के पास हुए बम धमाके में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस धमाके में 10 अन्य भी घायल हुए है. मरने वालों में 3 वियतनाम के पर्यटक शामिल है. वहीं 1 मिस्र का टूअर गाइड है.
ये धमाका मिस्र की राजधानी काहिरा के बाहरी इलाके गीजा पिरामिड से साढ़े 4 किलोमीटर दूर विदेशी पर्यटकों को ले जा रही एक बस पर बम फेंके जाने के बाद हुआ. ऐसा बताया जा रहा है कि विदेशी पर्यटकों से भरी इस बस में 17 यात्री सवार थे. हमलावरों ने बस पर देसी बम से फेंका.
अधिकारियों के मुताबिक वियतनाम के करीब 9 पर्यटक घायल हुए हैं. घायलों मे मिस्र का ड्राइवर भी है.
ये धमाका पिछले एक साल में पर्यटकों पर हुआ पहला हमला है, बता दें कि मिस्र में पर्यटन विदेशी पूंजी का सबसे बड़ा साधन है. 2011 के विद्रोह के बाद ये क्षेत्र तेजी से उभरा था. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
मिस्र में कई इस्लामिक कट्टरपंथी एक्टिव हैं जिनके निशाने पर विदेशी पर्यटक रहे हैं, जिनमें आईएसआईएस के आतंकी भी शामिल हैं.