मुंबई। मुंबई मनपा आयुक्त अजोय मेहता के विरोध में राजनीतिक दलों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरु कर दी। अविश्वास प्रस्ताव लाने के पहले ही मनपा आयुक्त ने सभी सहायक आयुक्तों को निर्देश दे दिए कि सोमवार तक मुंबई की सडकों पर पड़े गड्ढ़े बंद कर दिए जाएं।
गौरतलब है कि मुंबई की सड़कों पर पड़े गड्ढों को लेकर राजनीति शुरु हो गई थी। मनसे ने सड़क विभाग के मुख्य अभियंता दराड़े को गड्ढ़े के पास खड़ा करवाकर एक नाम पट्टिका लगाया था, जिसमें कहा गया था कि इसके लिए मैं ही दोषी हूं। इसके बाद मनसे व मनपा प्रशासन में ठन गई और हजारों इंजीनियर आंदोलन करते हुए सड़क पर उतर गए और अपना इस्तीफा मनपा आयुक्त को सौंप दिया था।
हालांकि मनपा आयुक्त ने इस्तीफा नमंजूर करते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। अंततोगत्वा पुलिस ने मनसे के दोनों नगरसेवकों संदीप देशपांडे व संतोष धुरी को गिरफ्तार कर लिया था। इसी बीच मनपा के राजनीतिक दलों ने मनपा आयुक्त के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरु कर दी।
इसकी भनक लगते ही आयुक्त ने मनपा के सभी सहायक आयुक्तों को निर्देश दिया कि वे मुंबई की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करें। हालांकि इसके पहले उन्होंने दीपावली तक मुंबई की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने का आदेश दिया था।