Tuesday , February 25 2025

मुंबई में दिखे संदिग्ध हथियारबंद युवक, मचा हड़कंप, अलर्ट जारी

hathiमुंबई । नवी मुंबई के उरन में गुरुवार दोपहर काले कपड़े पहने कुछ संदिग्ध हथियारबंद युवकों के दिखने से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद टेरर अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेवी ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

भारतीय नौसेना ने टेरर अलर्ट जारी किए जाने की पुष्टि की है। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक कुछ स्कूली बच्चों ने काले कपड़े पहने इन युवकों को देखा। ये युवक हथियार से भी लैस बताए जा रहे हैं। युवकों की संख्या का पता नहीं चल पाया है।इसके तुरंत बाद टेरर अलर्ट जारी कर दिया गया। ऐंटी टेरर स्क्वॉड को भी अलर्ट कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं। हेलिकॉप्टर से भी इलाके की निगरानी की जा रही है। मुंबई हार्बर के पास स्थित आईएनएस अभिमन्यु और हथियार डीपो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि आईबी का कहना है कि उसे अभी तक कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com