मुंबई। मुंबई विमानतल के समीप ड्रोन कैमरा उड़ाने के मामले में मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम राहुल राजकुमार जायसवाल, राणा सुभाष सिंह और विधिचंद जायसवाल है। पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया है कि वे सब फिल्म की शूटिंग के लिए ड्रोन कैमरे को उड़ा रहे थे।
मुंबई पश्चिम उपनगर के चारकोप पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई विमानतल के समीप ड्रोन कैमरे के उडने की जानकारी जैसे ही विमानतल प्रशासन को हुई। इस मामले की शिकायत चारकोप पुलिस थाने में दर्ज करवा दी गई। चारकोप पुलिस ने ड्रोन कैमरा उड़ाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इसमें से राहुल जायसवाल और राणा सिंह फिल्म की शूटिंग के लिए ड्रोन कैमरे को उड़ा रहे थे और विधिचंद जैसवाल का ड्रोन कैमरा किराए पर देने का व्यवसाय है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा उरी में किए गए हमले के बाद उसके विरोध में भारत सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। इन घटनाओं से दोनों देशाों के बीच तनाव व्याप्त है। ऐसे में ड्रोन कैमरे का विमानतल के समीप उड़ना संदेहास्पद था।