Saturday , December 28 2024

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में दो सौ पुल बनाए जाएंगे

उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  200 पुल बनाने का ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार किया है। सीएम ने नई टिहरी में आयोजित अटल आयुष्मान योजना के शुभारंभ के मौके पर कहा कि 2022 तक वह प्रदेश में 200 नए पुल बनाएंगे, जिससे प्रदेश में कनेक्टिविटी मजबूत होगी। साथ ही, नई हवाई सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। 

नई टिहरी के पीआइसी मैदान में बुधवार को आयोजित अटल आयुष्मान योजना कार्यक्रम के तहत सीएम रावत ने लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए। इस दौरान सीएम ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश को मजबूत कनेक्टिविटी से जोड़ना चाहती है। इसके लिए वो इसी साल 125 पुल बनाएंगे और 75 पुल बनाने के लिए आगामी वर्षों में बजट की व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह नई हवाई सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर भी सीधी सेवाएं शुरू होंगी। 

वहीं टिहरी झील में सी-प्लेन उतारने के लिए योजना भी तैयार हो चुकी है। देश में सी-प्लेन की सेवा देने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनेगा। उन्होंने बताया कि किसानों को बिना ब्याज लोन दिया जा रहा है। जबकि, महिला समूहों को भी बिना ब्याज के पांच लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में 23 लाख परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। तीन माह में सरकार यह काम पूरा कर देगी। सीएम ने कहा कि टिहरी जिले में अभी तक 122 कार्ड वितरित कर दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 221 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

हर साल टिहरी झील महोत्सव 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि टिहरी झील महोत्सव अब हर साल फरवरी में आयोजित किया जाएगा। बसंत पंचमी के अवसर पर पुरानी टिहरी में होने वाले मेले की याद में यह मेला मनाया जाएगा। इसके लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस साल फरवरी में होने वाले मेले में देश-विदेश से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। सरकार यहां पर पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com