पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बदले की भावना से काम नहीं कर रही। इस बारे में कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं। अगर बदले की भावना से काम करना होता तो डेढ़ साल नहीं लगता। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं हुड्डा ने बोला था कि वे किसी भी तरह की जांच कराएं।
मुख्यमंत्री के मुताबिक अभी एफआईआर दर्ज हुई है। मामले की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को बहादुरगढ़ में जन विकास रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने बहादुरगढ़ हलके की करीब आठ परियोजनाओं का लोकार्पण किया और एक परियोजना का शिलान्यास किया।
मुफ्त बिजली देना संभव नहीं
बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में भाजपा की जन विकास रैली को संबोधित करने बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार चार गुणा मुआवजा देने में असमर्थ है। फिर भी जमीन के कलेक्टर रेट बढ़ाए गए हैं। विकास कार्यों को नहीं रुकने देने के लिए सरकार किसानों को कलेक्टर रेट से 20 प्रतिशत ज्यादा मुआवजा देने को तैयार है।
सीएम ने कहा कि वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो बिजली के बिल माफ करने की बजाय प्रदेश की जनता को बिल भरने के लिए अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना पैसों के बिजली कैसे मिल सकती है। अगर बिल भरे जाएंगे तो प्रदेश में 24 घंटे बिजली दी जाएगी।