Thursday , December 5 2024

मुझे नहीं लगता कि यह विश्राम का समय है : करीना कपूर

downloadमुंबई। करियर के शुरआती सालों में कुछ हटकर भूमिकाएं करने से लेकर बड़े बजट की फिल्मों में छोटी उपस्थिति दर्ज कराने तक और अब गर्भावस्था के दौरान काम करने वाली करीना कपूर खान ने हमेशा अपने नियम खुद तय किए हैं और उनका कहना है कि मां बनने के बाद वह विश्राम करने के मूड में नहीं हैं। करीना और उनके अभिनेता पति सैफ अली खान को अपना पहला बच्चा दिसंबर में होने की उम्मीद है। 35 वर्षीय अभिनेत्री ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक विंटर.फेस्टिव 2016 शो में रैंप पर छठा बिखेरी और अब वह अपनी अगली फिल्म श्वीरे दी वेडिंग्य की शूटिंग की तैयारी में हैं।

करीना ने बताया, ”यदि आपको अपने काम से प्यार है तो चीजें स्वभाविक तौर पर होती हैं। मुझे लगता है कि लोग जरूरत से अधिक सोचते हैं कि एक अभिनेत्री की शादी हो गई और अब उसके बच्चे हैं। यह रूशादी और मातृत्वरू एक स्वभाविक चीज हैं और आप सामान्य चीजें करना जारी रखते हैं।”

उन्होंने कहा, ”चूँकि हम फिल्म जगत के लोग हैं, हम पर सवालों की बौछार की जाती है। मानों अगर मैं अभिनेत्री नहीं होती और शायद एक शेफ या कुछ और होती तो भी मैं इस चरण (गर्भावस्था) में अपनी जिंदगी के साथ आगे बढ़ती। मैं अभिनय से प्यार करती हूं इसलिए मैं काम करना क्यूं बंद करूं।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com