नई दिल्ली । बाहरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड में एक पुलिस कांस्टेबल और दो अपराधी घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस मुठभेड में घायल सुधीर और विजय सहित गिरोह के पांच सदस्यों को पकडने में कामयाब रही। बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विक्रमजीत सिंह ने कहा, ‘‘रोहिणी के सेक्टर 24 में पुलिस दल और अपराधियों के समूह के बीच मुठभेड हुई जिसमें कांस्टेबल प्रदीप को जांघ में गोली लगी जबकि दो अपराधी सुधीर और विजय भी घायल हुए हैं।”
घायलों का संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह मुठभेड सुबह लगभग साढे दस बजे शुरु हुई और इसमें दोनों पक्षों की ओर से कई गोलियां चली। गिरोह एक बिल्डर से लूटपाट करने के लिए एक कार में इस इलाके में जा रहा था और सुल्तानपुरी थाने के पुलिसकर्मियों ने खुफिया खबर मिलने पर तीन वाहनों में उनका पीछा किया। गिरोह के रिंग रोड छोडकर सेक्टर 24 के सर्विस रोड पर पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें रोका। कार चालक सुधीर ने पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया और फिर गोलीबारी हुई। कांस्टेबल प्रदीप के अलावा तीन अन्य पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें लगीं। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किये। ये सदस्य बैंक और वैन लूटपाट सहित कई मामलों में वांछित थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal