आजमगढ। सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर में पुलिस व अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली से एक आरक्षी घायल हो गया। भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गये। पुलिस के मुताबिक फरार अपराधी हाल ही में लूट की घटना को अंजाम दिये थे।
एसओ सरायमीर अश्वनी कुमार पांडेय को गुरुवार/शुक्रवार को करीब 1 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि 3 बदमाश संजरपुर क्षेत्र में मौजूद हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष, एसआई वीपी सिंह व दर्जन भर आरक्षियों के साथ संजरपुर बाजार पहुंचकर अपराधियों के घेराबंदी का प्रयास किया। तभी खुटहना रोड से बाइक सवार तीन लोग आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली से नीरज मौर्य नामक आरक्षी घायल हो गया। बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गये। थानाध्यक्ष सरायमीर ने बताया कि दो माह पूर्व निजामाबाद थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में हुई लूट में तीनों शामिल थे। इस मामले में एक बदमाश पहले ही गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया था। आरक्षी गोली से नहीं, गिर जाने से घायल हुआ है। स्थिति को देखते हुए मौके पर तीन थानों की पुलिस व एक कम्पनी पीएसी तैनात कर दी गयी है।