Thursday , February 20 2025

मुम्बई से जूस के पैकेट में लायी जा रही शराब, दो गिरफ्तार

2-arestपटना। बिहार में 2 अक्टूबर से लागू नये शराबबंदी कानून के बाद कारोबारियों ने शराब की खरीद-बिक्री का नया तरीका अपनाते हुए इसे जूस के पैकेट में बेच रहे हैं । आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पुलिस ने राज्य मुख्यालय के गोपालपुर में ऐसे ढ़ाई सौ पैकेट जप्त किये हैं । जूस की तरह दिखने वाले इन पैकेटों के अंदर आफिसर्स च्वाइस की व्हिस्की भरी गई थी। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि ऐसी पैकेट मुंबई से लाए जा रहे थे जो दिखने में जूस के पैकेट जैसी थे, किंतु उनके अंदर शराब भरी हुई थी। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि बिहार में यह अवैध कारोबार पिछले कुछ समय से चल रहा था। सूत्रों ने बताया कि 90 मिली लीटर शराब की एक पैकेट 45 रूपये की कीमत की जगह 100 रूपये में बेची जा रही थी। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति नाबालिग हैं, जो संभवत: किसी और के लिए काम कर रहे थे।
इस बीच जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शराबबंदी का समर्थन करते हुए कहा कि वे इसके शुरू से ही समर्थक हैं किंतु इसके काले कानून का समर्थन वे कदापि नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की हक की लड़ाई के लिए शराबबंदी मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनकी पार्टी इंटरवेनर बनेगी। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का अंतिम निर्णय अभी आना बाकी है। समझदारी का परिचय देते हुए उन्होंने शराबबंदी का स्वागत किया किंतु बिहार सरकार इसे तुगलकी कानून बना कर, आम आदमी की आजादी को ही छीनना चाहती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com