भदोही। उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार और होमगार्ड के साथ परिवहन मंत्री रह चुके पूर्वमंत्री रामकिशोर बिंद सड़क में घायल हो गए । शनिवार की दोपहर सड़क पार कर रहे एक बच्चे को बचाने में यह हादसा हुआ । उन्हें नगर के सरकारी सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह लिए रेफर कर दिया गया।
पूर्वमंत्री विंद गोपीगंज नगर के कांजी हाउस मोहल्ले में रहते हैं । शनिवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे अपने बाइक से धनापुर दक्षिणी जा रहे थे । राजमार्ग पर स्थित कवलापुर के पास बाइक के सामने अचानक एक बच्चा आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और वे सड़क पर गिर गए। जिससे उनके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया। वही चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal