लखनऊ। राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ पुलिस महकमे में अब तक तीन पुलिसकर्मियों की डेंगू से मौत हो चुकी है, जबकि दो वकीलों की भी मौत डेंगू से हो चुकी है। डेंगू से मरने वालों की संख्या अब तक 170 पहुंच गई, लेकिन सरकारी आंकड़ों में महज 17 मौत ही स्वीकार की गई है।
शनिवार को गाजीपुर थाने में तैनात एक सिपाही की डेंगू के चलते मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर सहारा अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था। मूलरुप से फैजाबाद निवासी मनीष यादव गाजीपुर थाने के इस्माइलगंज चैकी में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। मनीष 2011 बैच का सिपाही था और वह पुलिस लाइन के बैरक में रह रहा था। शुक्रवार शाम उसकी हालत बिगड़ने पर साथियों ने इलाज के लिए सहारा अस्पताल में भर्ती कराया था।
शानिवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। साथियों का कहना है कि डेंगू के चलते वह बीमार चल रहा था। इससे पहले गाजीपुर थाने भूतनाथ चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर केजी शुक्ला की डेंगू से मौत हो गई थी। अलीगंज में तैनात सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार की भी डेंगू के चलते मौत हो गई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal