मुंबई। पालघर जिले में गत दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया, वहीं वसई तहसील से 6 गांवों का संपर्क टूट गया है। भारी बारिश के कारण तानसा नदी भी उफान पर है। नदी के उफान के कारण किसानों को धान की खेती लगाने पर बहने का डर सता रहा है।
वसई तहसील में गत दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण आमजनों का जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। वसई तहसील की नायब तहसीलदार स्मिता भोईर द्वारा वसई तहसील में 198 मिमी., माणिकपुर में 174 मिमी., मांडवी में 203 मिमी., अगाशी में 105 मिमी., विरार में 167 मिमी. और निर्मल में 176 मिमी. बारिश होने की जानकारी दी गयी है। तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में बीती रात्रि में मूसलाधार बारिश से भाताने, वसई, थलपाडा, आडऩे, हत्तीपाडा और काजूपाडा गावों का संपर्क वसई तहसील से टूट गया है। बारिश से वसई के फलदार बगीचे को काफी नुकसान हुआ है। वहीं मूसलाधार बारिश के कारण मनपा के प्रभाग समिति एफ के वलईपाडा क्षेत्र में जूनी चाल रूम में हिस्सा गिरने की सूचना मिलने पर मनपा के सहायक आयुक्त राजेंद्र पाटिल व टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर बाकी खतरनाक हिस्से गिरा दिया। इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मूसलाधार बारिश के कारण वलईपाडा के गणेशधाम क्षेत्र में एक पेड़ भी गिरा। मौके पर पहुँचे अग्निशमन के जवानों द्वारा उसे हटाया गया।