मेरठ। ‘मेरा शहर मेरी पहल’ मुहिम के तहत 1300 मीटर लंबी पेंटिंग बनाकर दुनिया में मेरठ का नाम रोशन किया जाएगा। मुहिम का आयोजन 14 नवंबर को होगा।
शुक्रवार को मण्डलायुक्त आलोक सिन्हा ने कैम्प कार्यालय में पेंटिंग कमेटी के पदाधिकारियों का निर्धारण कर बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि 1300 मीटर लम्बी पेटिंग बनाने के लिए अलग-अलग कमेटी बनाई गई है। इसमें एक-एक कन्वीनर नियुक्त किया गया है। 14 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए आॅनलाइन व मैनुअल पंजीकरण किए जाएंगे। एक अगस्त से षुरू होकर पंजीकरण 15 अक्तूबर तक चलेंगे। इसकी फीस 40 रुपए रखी गई है। 1300 मीटर नेच्युरल चित्रकारी के जरिए मेरठ की पूरी दुनिया में पहचान बनेगी। इस विष्व रिकाॅर्ड को बनाने के लिए मेरठ के लोग उत्साहित है। कमिश्नर ने आयोजन कमेटी में उपाध्यक्ष जिलाधिकारी जगत राज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे रविन्द्र गौड, उपाध्यक्ष एमडीए योगेन्द्र यादव, सीईओ कैन्ट बोर्ड राजीव श्रीवास्तव, नगर मजिस्टेªट केशव कुमार, मेरा शहर मेरी पहल के समन्वयक विशाल जैन, ट्रेजरार एसके शर्मा होगें व पेन्टिग कमेटी में कन्वीनियर डाॅ. किरन प्रदीप तथा 6 सदस्य बनाये गए हैं। यह समिति पूरे कार्यक्रम पर निगाह रखेगी। 1300 मीटर लंबी पेंटिंग बनाने के लिए स्पोट्र्स स्टेडियम या विक्टोरिया पार्क में से स्थान का चयन किया जाएगा।
पेन्टिग कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन नगीन ग्रुप आॅफ स्कूल वैस्टर्न कचहरी रोड, सिटी कार्यालय शान्ति निकेतन विद्यापीठ मवाना रोड मेरठ, एक्सेवर्स वल्र्ड स्कूल फाॅर गल्र्स मवाना रोड मेरठ, एक्सेवर्स वल्र्ड स्कूल, मूर्ति नर्सिंग होम साकेत, एक्सेवर्स वल्र्ड स्कूल कालन्दी चुंगी सरधना, जैन इंटर नेशनल स्कूल हस्तिनापुर, सैवन इलेविन रेस्टोरेंट गढ रोड मेरठ, भगत ज्वैलर्स आबू प्लाजा मेरठ, सिगनेचर होटल बागपत रोड मेरठ में होंगे।