Saturday , January 4 2025

सपा युवजन सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित

download (7)लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को युवजन सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी। लखनऊ के विकास यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष और देवरिया के मनीष सिंह को महासचिव बनाया गया है।

युवजन सभा की युवा टीम में उत्तर प्रदेश, पश्चित बंगाल, बिहार, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश तथा दिल्ली के कार्यकर्ताओं को जगह मिली है। इस टीम में जातीय समीकरण का खासा ध्यान रखा गया है। पदाधिकारियों में 11 यादव, 06 मुस्लिम, 05 ब्राह्मण, 05 ठाकुर, 01 बाल्मीकि, 01 चैधरी, 01 श्रीवास्वत तथा एक हरिजन जाति समुदाय के सदस्यों को शामिल किया गया है। इस टीम में नौ पदाधिकारी और 22 सदस्यों के साथ कुल 31 कार्यकर्ताओं को जगह मिली है।

पदाधिकारियों में पश्चिम बंगाल के अनूप चैधरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, लखनऊ के तारिक माजिद को कोषाध्यक्ष, यामीन खाॅन(लखनऊ), शारस्वत जोशी(बाराबंकी), नीरज चैहान(देहरादून), मोहम्मद हारून(मुजफ्फरनगर) तथा अश्विन सिंह यादव(छत्तरपुर, मध्यप्रदेश) को सचिव घोषित किया गया है।

इसके अलावा इस टीम में मनीष सोलंकी, विजय यादव, अशोक कृष्ण यादव, सरफराज अहमद राज, रविशंकर बाल्मीकि, इं. आर. सौरभ यादव, नितेन्द्र सिंह यादव, धीरज कुमार तिवारी, महेश यादव, आलोक यादव, जयपाल सिंह, सैय्यद जाकिर हुसैन, अखिलेश कुमार शिवहरे, गौतम यादव, सतीश यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, वैभव बाजपेयी, नागेन्द्र सिंह यादव, कुलदीप शुक्ला ‘राजन’, सैय्यद टीपू सुल्तान ‘शाहिद’, जालिम सिंह तथा रमेश दुबे को सदस्य बनाया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com