नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पुष्टि की कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जायेंगे परंतु यह भी स्पष्ट किया कि वह वहां किसी के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता नहीं करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट कर कहा ”मैं यह स्पष्ट रूप से बता देना चाहता हूँ कि भारत के गृह मंत्री सार्क सम्मेलन में जायेंगे परंतु पाकिस्तान में उनकी किसी के साथ द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी ।” राजनाथ सिंह सार्क देशों के गृह मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जायेंगे । यह बैठक 04 अगस्त को इस्लामाबाद में हो रही है। अटकलें लगाईं जा रही थीं कि संभतः वह सार्क सम्मेलन के दौरान अपने पाकिस्तानी समकक्ष चौधरी निसार अली खान के साथ भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय मामलों पर वार्ता करेंगे। भारत ने पठानकोट वायु सेना अड्डे पर जनवरी में हुए आतंकवादी हमले के पश्च्यात पाकिस्तान के साथ वार्ता से इंकार किया है।
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी इस्लामाबाद में कहा कि राजनाथ सिंह सार्क सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। ऐसे अवसरों पर यह संभावना सदा ही रहती है कि सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय वार्ता हो। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि उन्हें ज्ञात नहीं है कि क्या दोनों देशों के नेताओं के बीच वार्ता होगी।