लखनऊ। दयाशंकर सिंह प्रकरण में समुचे मामलें को लखनऊ से मऊ कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके बाद अब दयाशंकर को मऊ कोर्ट में पेश किया जायेगा। जिला प्रशासन ने ट्रांसफर का कारण अभद्र टिप्पणी के स्थल का मऊ होना बताया है।
लखनऊ के जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बसपा नेताओं की ओर से हजरतगंज थाने में दर्ज हुये मामलें की विवेचना में क्षेत्राधिकारी हजरतगंज ने अभद्र टिप्पणी स्थल को मऊ जनपद में भाजपा कार्यालय बताया था, इसी वजह से लखनऊ से समुचे मामलें को मऊ कोर्ट भेजा गया है। वहीं आगे दयाशंकर सिंह के खिलाफ समस्त कार्यवाही मऊ जनपद में ही होगी। वहीं दयाशंकर सिंह के मामलें का जनपद मऊ में ट्रांसफर होने के बाद ही क्षेत्राधिकारी हजरतगंज भी वहां के लिये रवाना हो गये है। इसके के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण अधिकारीगण भी मऊ रवाना हुये है।