लखनऊ। राजधानी के बीकेटी थानाक्षेत्र के शाहमऊ के पास मंगलवार को एक ट्रक चालक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरे टाटा मैजिक से टकरा गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैजिक में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल से ट्रक और चालक को हिरासत में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के लखनऊ-सीतापुर मार्ग पर एक ट्रक अमरोहा से कलकत्ता जा रहा था। सीतापुर रोड के भैंसामऊ मोड के पास सीतापुर से सवारियों से भरा मैजिक जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रक के सामने एक बाइक सवार आ गया। इसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो कर मैजिक वाहन से टकरा गया। भीषण टक्कर से सवारियों से भरा वाहन सड़क के दूसरी ओर जाकर पलट गया। घटना में ट्रक में सवार तीन लोग और मैजिक में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस दौरान सीतापुर के सरौराकला के रहने वाले शाहरुख अली (19) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में चालक ने अपना नाम कासिफ बताया और पता धनबाद (बिहार) बताया।
		
		
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal