नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘आतंकवाद की जन्मभूमि’ बताए जाने पर पाकिस्तान बौखला गया है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भारत के खिलाफ भड़ास निकाली है।
सरताज अजीज ने कहा है कि भारत को आतंकवाद विरोधी कोशिशों पर बोलने का नैतिक रूप से कोई अधिकार नहीं है। अजीज ने साथ ही भारत पर ही पाकिस्तानी जमीन पर आतंकवाद को शह और पैसा देने का आरोप जड़ दिया।
अजीज ने यहां तक कहा कि मोदी ब्रिक्स और बिमस्टेक के नेताओं को गुमराह कर रहे हैं। अजीज ने साथ ही कश्मीर का रोना रोते हुए उसे अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त विवाद बताया।
अजीज ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की निंदा करने में ब्रिक्स और बिमस्टेक के सदस्यों के पूरी तरह साथ है। साथ ही आतंकवाद से बिना किसी भेदभाव लड़ाई ल़ॉने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, इसमें पाकिस्तान की जमीन पर ‘भारत समर्थित आतंकवाद’ भी शामिल है।