अदन: खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकी ने सोमवार को विस्फोटक से लदी अपनी कार से अदन के सैन्य ट्रेनिंग कैंप में हमला कर दिया। इस भीषण हमले में 71 लोग मारे गए हैं। पिछले एक वर्ष में यमन की राजधानी में हुआ यह सबसे भीषण हमला है। सउदी-नेतृत्व वाले गठबंधन के सहयोग से सेना नए रंगरुटों को प्रशिक्षित कर रही है ताकि वे देश में चल रही शिया हुथी विद्रोहियों, उनके सहयोगियों और सुन्नी जिहादियों के खिलाफ युद्ध में शामिल हो सकें।अदन फिलहाल यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार का अस्थायी केंद्र है। यह सरकार देश में एक साल से अधिक समय से ईरान समर्थित विद्रोहियों और जिहादियों के खिलाफ संघर्षरत है। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि हमलावर ने सोमवार सुबह विस्फोटक से लदे वाहन से उत्तरी अदन के एक प्रशिक्षण केंद्र में सेना में शामिल नए रंगरुटों के समूह को टक्कर मारी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal