पुलकित सम्राट और उनकी पत्नी श्वेता रोहिरा में संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं। पिछले आठ महीनों से दोनों अलग रह रहे हैं। फिर से एक होने की संभावना न्यूनतम है।
इधर पुलकित का दिल यमी गौतम पर आ गया है। ‘सनम रे’ और ‘जुनूनियत’ फिल्में दोनों ने साथ की हैं। शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूजे को दिल दे बैठे। कहा जाता है कि यमी के कारण ही पुलकित और श्वेता में संबंध खराब हुए। हालांकि सार्वजनिक रूप से पुलकित और यमी ने अपने रिश्ते की बात को कभी स्वीकार नहीं किया।
सूत्रों का कहना है कि यमी ने पुलकित को स्पष्ट कर दिया है कि यदि वे अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो पहले श्वेता से तलाक लें। इसके बाद ही वे आगे बढ़ेंगी। पुलकित ने कहा है कि वे फिल्मों में व्यस्त थे, लेकिन अब वे तलाक की प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं।