हमने अब तक तो यही सुना है कि शादी नहीं होने का कारण कुंडली दोष होता है. इतना ही नहीं लोग उसके कुंडली को दोष देते हैं. कायदा तो यही कहता है कि कुंडली ही शादी में बाधा बन सकती है यानी दोष के कारण ही शादी में रुकावट आती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई जानवर किसी लड़की की शादी में बढ़ा बन जाए. जी हां, आज हम आपको एक ऐसा ही अजीबो गरीब मामला बताने जा रहे हैंं जो कि सच हैं.
दरअसल, यह मामला बिहार से करीब 75 किलोमीटर दूर भोजपुर का है. बताया जा रहा है कि यहां पर बंदरों को इतना अधिक आतंक है कि यहां पर लोग बारात लेकर आने के नाम से भी डरते हैं. जी हाँ, यह पूरा गांव बंदरों के आंतक से परेशान हैं, और उनके कारण कुछ शुभ काम भी नहीं कर पाते. इसी से सब परेशान हैं जिसके कारण यहां की लड़कियों की शादी नहीं हो पा रही हैं.
बताया जा रहा है कि जब भी यहां पर कोई बारात आती है तो बंदर बारातियों और दूल्हे को लहूलुहान कर देते हैं. इसी कारण से यहां पर लोग बारात लाने से भी डरते हैं. जब बारात ही नहीं आएगी तो लड़कियों की शादी कैसे होगी. इसके चलते लड़कियां बिना शादी के ही बैठी हुई हैं.