Friday , January 3 2025

VIVO ने कर ली एक और तैयारी, हिन्दुस्तान में आएगा यह जबरदस्त स्मार्टफोन

शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी vivo अपने धाकड़ स्मार्टफोन के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. बहुत कम समय में ही इस कंपनी ने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना ली है. खासकर भारत में इस कंपनी को काफी पसंद किया जाता है. vivo के हर स्मार्टफोन को हिन्दुस्तान में बेहद प्यार दिया जाता है, वहीं अब ख़बरें है कि वीवो हिंदुस्तान में एक और नया स्मार्टपोने पेश करने जा रहा है. इस फोन का नाम vivo y95 बताया जा रहा है. यह दमदार फ़ोन होने वाला है. इसकी कीमत को लेकर तो कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इसके कई फीचर्स हमारे सामने आए है. बता दें कि इससे पहल हल ही में vivo ने एक और शनार स्मार्टफोन इसी महीन जीका नाम vivo x12s है वह पेश किया था. बताया जा रहा है कि कंपनी का आने वाला फ़ोन vivo Y95 Y83 का अगला वर्जन होगा. आइए एक नजर डालते हैं इसके कुछ चुनिंदा फीचर पर….

Vivo Y95 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस 

Vivo Y95 स्मार्टफोन में डिस्प्ले- 6.22-इंच की हो सकती है. 
Vivo Y95 स्मार्टफोन में रैम- 4जीबी हो सकती है. 
Vivo Y95 स्मार्टफोन में इंटरनल स्टोरेज- 64जीबी की हो सकती है. 
वहीं बात करें Vivo Y95 स्मार्टफोन में रीयर कैमरा की तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा होगा. 13+5मेगापिक्सल का. 
वहीं Vivo Y95 स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए सेल्फी कैमरा- 8मेगापिक्सल का दिया जा सकता है. 
इसमें पॉवर के लिए बैटरी- 3,260mAh की होगी. 
साथ ही यह एंड्रॉइड- ओरियो बेस्ड फनटच पर काम करेगा.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com