Friday , January 3 2025
यात्रियों के नाक-मुंह से निकला खून ,विमान  की इमरजेंसी लैडिंग

यात्रियों के नाक-मुंह से निकला खून ,विमान  की इमरजेंसी लैडिंग

नई दिल्ली: मुंबई से जयपुर जा रहे जेट एयरवेज विमान की गुरुवार (20 सितंबर) को इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W-697 की उस समय इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी, जब टेकऑफ के दौरान क्रू केबिन प्रेशर को बरकरार रखने का स्विच दबाना भूल गया, जिसकी वजह से 166 में से 30 यात्रियों की नाक और कान से खून बहने लगा. यात्रियों की शिकायत के बाद आनन-फानन में जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर उड़ान को टेकऑफ के बाद मुंबई वापस उतारना पड़ा.यात्रियों के नाक-मुंह से निकला खून ,विमान  की इमरजेंसी लैडिंग

जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट में 166 यात्री सवार थे. फ्लाइट सुबह 5.30 बजे मुंबई से जयपुर के लिए रवाना हुई थी. उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद ही यात्रियों ने जब शिकायत की, तो इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इन यात्रियों का मुंबई एयरपोर्ट पर ही उपचार किया जा रहा है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com