लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि युवाओं के सपने को साकार करने में प्रदेशा सरकार हर सम्भव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने एवं आगे बढ़ने के लिए अच्छी सोच एवं विजन का होना आवश्यक है।कृषि, नौकरी के साथ ही सभी क्षेत्रों में कम्पटीशन की आवश्यकता होती है।वह बुधवार को इंस्टीट्यूट आॅफ कोआपरेटिव एण्ड कार्पोरेट मैनेजमेंट, रिसर्च एण्ड टेªनिंग (आई0सी0सी0एम0आर0टी0)द्वारा अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्व विद्यालय से सम्बद्ध संचालित किये जा रहे एम0बी0ए0 कार्यक्रम के 16वंे बैच का उद्घाटन कर रहे थे।श्री यादव ने कहा कि बिना प्रतिस्पर्धा के आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। व्यवसाय के साथ-साथ जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में चुनौतियों का सामन करता पड़ता है। उत्तर प्रदेश में नव नियुक्त कर्मियों का 10 दिवसीय आधारभूत प्रबन्धन एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में छात्रों को सम्बोधित कर रहे थे। श्री यादव ने छात्रों को अपने उद्देश्य की पूर्ति में पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं परिश्रम से कार्य करने का आवाह्न किया। उन्होेंने छात्रों से कहा कि अपनी प्रतिभा एंव लगन से जीवन के किसी भी क्षेत्र में आप सफल होंगे इसके लिए आपको बधाई हो। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हॅू। श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी क्षेत्रों में काम किया है। उत्तर प्रदेश बहुत तरक्की पर है परन्तु अभी भी हम काफी पीछे हैं। प्रदेश सरकार ने सभी वर्गोें एवं युवाओं एंव छात्र-छात्राओं के लिए नयी-नयी योजनाओं का संचालन किया है। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को उनके सपनों को साकार करने में हर सम्भव मदद एंव सहयोग करेगी।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदीप भटनागर कृषि उत्पादन आयुक्त ने छात्रों से कहा कि व्यवसाय एवं निर्माण के क्षेत्र में जायें जिससे देश के विकास में योगदान दे सकें। सरकारी नौकरी से अच्छा योगदान आप व्यवसाय में कर सकते हैं। समय से अनुसार अपने को बदलें तथा व्यवसाय के माध्यम से नये साधन बनायें।प्रमुख सचिव सहकारिता किशन सिंह अटोरिया ने छात्रों से व्यवसाय के साथ ही सरकारी नौकरी तथा अन्य सभी क्षेत्रों मे अपना योगदान देने का आवाह्न किया।कार्यक्रम में आईसीसीएमआरटी के निदेशक राम जतन यादव ने मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वे आईसीसीएमआरटी के छात्रों के प्रेरणा स्त्रोत हैं जिसके आगमन एवं सम्बोधन से छात्रों में नयी स्फूर्ति एवं ऊर्जा का सृजन हुआ है। आईसीसीएमआरटी के एम0बी0ए0 कार्यक्रम के प्राचार्य डा0 अजय प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।