Friday , January 10 2025

यूपी की जनता परिवर्तन के लिए करेगी मतदान: मौर्य

kkkलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव आयोग द्वारा 2017 विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है।

उन्होंने इसे लोकतंत्र का उत्सव बताया और कहा कि प्रदेश की भाय विधाता जनता जनार्दन अपने मताधिकार द्वारा समाजवादी पार्टी के कुशासन,भ्रष्टाचार,अराजकता और लूट का अंत करेगी तथा उप्र में विकास और सुशासन के लिए भाजपा की भारी बहुमत से सूबे में सरकार बनायेगी।

उन्होंने कहा पिछले बसपा–सपा की सरकारों के भ्रष्टाचार, कुशासन से उप्र की जनता पूरी त्रस्त और पस्त है। प्रदेश का विकास पूरी तरह अवरूद्ध है,युवा बेरोजगार है,किसान की हालत खस्ता है, और महिलायें बुरी तरह असुरक्षित महसूस कर रही है तथा गरीब और तंगहाली में चला गया है।

कानून व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाये पूरी तरह पटरी से उतर गयी है। श्री मौर्य ने कहा कि जनता जाति–पाति की राजनीति और परिवार के सत्ता स्वार्थो की लड़ाई से पूरी तरह त्रस्त्र और पस्त है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ छेड़े गये अभियान एवं सबका साथ–सबका विकास के लिये किये जा रहे कार्यो से आमजन उत्साहित है और लोकतंत्र के इस उत्सव में प्रदेश की 403 विधानसभाओं में कमल ही कमल खिलेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com