लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उप्र प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि उनकी पार्टी पर भी धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव में उतरने का दबाव है। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिलहाल अभी सारी बातें तय नहीं हुई है, ऐसे में कांग्रेस सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के ऐलान को लेकर बैठकों का दौर शुरू करने जा रही है।
बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में श्री आजाद ने कहा है कि इस चुनाव में सेक्युलर दलों पर काफी दबाव है। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के अंदरूनी विवाद पर कुछ भी बोलने से उन्होंने इनकार कर दिया। सपा के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा से कोई बातचीत तो तब होगी, जब वे आपसी विवाद सुलझा लें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपी चुनाव समिति की बैठकें गुरुवार से दिली में शुरू हो जाएंगी। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर की अध्यक्षता वाली यह समिति सभी 403 सीटों पर नाम तय करेगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी को कांग्रेस मुद्दा बनाएगी। उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों और जिला और शहर अध्यक्षों की बैठक में इस मुद्दे को गांव–गांव ले जाने का निर्देश दिया गया है।