लखनऊ। उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश को बनाया गया है। वह लखनऊ मण्डल के मण्डलायुक्त थे। आज राजधानी स्थित मण्डलायुक्त सभागार में उन्हें विदाई दी गयी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता की भलाई के लिए कार्य करें। अधिकारियों में जनता की मदद करने की भावना होनी चाहिए। उन्होने विभागीय कर्मिको के जी.पी.एफ., अवकाश, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, पेंशन, प्रोन्नति आदि के प्रकरणों को मानवता एवं उनकी जरूरतों के दृष्टिगत तत्परता से निस्तारित करने की अपेक्षा की। उन्होने कहा कि मण्डलीय अधिकारियों द्वारा निष्पादित कार्यो का वाल्यूम भले ही कम हो, लेकिन गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होती है और इसको आगे भी बरकरार रखने की जरूरत है।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने कार्यालयीय दायित्वों के अलावा स्पोर्ट्स अध्ययन, म्यूजिक, मूवी, योग, आदि में कोई एक हाबी से जुडने की अपेक्षा की, ताकि वह सेहतमन्द तथा सेवानिवृत्त के पश्चात भी स्वस्थ्य एवं सक्रिय रह सके। उन्होने कहा कि उनके अल्प कार्यकाल में उन्हे सभी का पूरा सहयोग मिला, जिसके लिए उन्होने धन्यवाद ज्ञापित किया।
विदाई समारोह को अपर आयुक्त सी.पी.एन. उपाध्याय, अपर आयुक्त सुधा वर्मा, अपर आयुक्त राजेश राय, संयुक्त विकास आयुक्त पी.के.श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी ए.के.धर द्विवेदी, आदि ने अपने सम्बोधन में मण्डलायुक्त की कार्य प्रणाली एवं संवेदनशीलता की सराहना करते हुए उनके नये दायित्व में सफल होने तथा तरक्की की सर्वोच्च ऊंचाई तक पहुंचने की कामना की।