लखनऊ। डालीगंज इलाके में मकान पर कब्जादारी में एक युवक को चार लोगों ने हाकी व डंडे से मारकर घायल किया तो उसकी ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी। इस मामले में आरोपी दम्पत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डालीगंज निवासी सरोजनी ने 25 जुलाई को थाना हसनगंज पर तहरीर देते हुये अपने पुत्र संतोष कुमार (38) की हत्या के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने चार आरोपियों में से एक आरोपी अनीता को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से पुलिस बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई थी। तभी पुलिस टीम को सूचना मिली कि डालीगंज इलाके में मामले में आरोपी दम्पत्ति विष्णुनारायण विश्वकर्मा और उसकी पत्नी राजेश्वरी मौजूद है और भागने के फिराक में है। पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुये गिरफ्तारी की।