लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के आठ अधिकारियों के तबादले कर दिये है। इसमें पांच जनपदों के कप्तानों को कानून व्यवस्था के नाम पर बदला गया है।
जानकारी हो कि मनोज तिवारी को झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर, अब्दुल हमीद को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी, मो.इमरान को पुलिस अधीक्षक ललितपुर से पुलिस अधीक्षक देवरिया, प्रभाकर चौधरी को पुलिस अधीक्षक देवरिया से पुलिस अधीक्षक बलिया, राजूबाबू सिंह को 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा से पुलिस अधीक्षक बाराबंकी बनाया गया है। इसके साथ ही डीजी व एडीजी होमगार्ड के साथ में एडीजी रूल्स एवं मैनुअल रहे प्रमोद कुमार तिवारी को एडीजी रूल्स एवं मैनुअल बना दिया गया है। वहीं डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध रहे विजय कुमार गर्ग को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उप्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर रहे प्रदीप यादव को पुलिस अधीक्षक एससीआरबी लखनऊ बनाया गया है।