Saturday , January 4 2025

यूपी में निवेश, सपा की सत्ता में वापसी की निशानी: अखिलेश      

download (1)लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में चंद महीने बाकी रहने के बावजूद सूबे में बडे पैमाने पर हो रहे निवेश को उनकी सरकार की सत्ता में दोबारा वापसी के प्रति निवेशकों के विश्वास की निशानी करार देते हुए आज कहा कि सूबे में साल 2012 जैसे हालात फिर पैदा हो रहे हैं।मुख्यमंत्री ने आगरा-लखनउ एक्सप्रेस-वे परियोजना से जुडे अधिकारियों के सम्मान समारोह में कहा ‘‘व्यापारियों को सबसे पहले मालूम हो जाता है कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है।  प्रदेश के विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने दूर हैं, इसके बावजूद सूबे में बडे पैमाने पर निवेश हो रहा है।  यह सपा सरकार की वापसी के प्रति व्यवसायियों के विश्वास को दर्शाता है। ” उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले तीन दशक से भी ज्यादा समय से कोई भी सरकार दोबारा नहीं लौटी है।  लेकिन इस बार हालात बदले हुए हैं।  राज्य में वर्ष 2012 जैसी स्थितियां फिर पैदा हो रही हैं, जब सपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी थी।

      अखिलेश ने देश के सबसे लम्बे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को रिकॉर्ड 22 महीनों में पूरा कराने में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस परियोजना से साबित हो गया है कि सरकारी बुनियादी परियोजनाएं भी टीम वर्क के माध्यम से समय से पूरी की जा सकती हैं। मुख्यमंत्री ने रियो ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने वाले निशानेबाज जीतू राई को 10 लाख रुपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने राई को शुभकामना देते हुए कहा कि इन्होंने अपनी प्रतिभा की बदौलत विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त किए हैं।  अभी इनकी उम्र कम है, इसलिए भविष्य में सम्पन्न होने वाले ओलम्पिक सहित अन्य प्रतियोगिताओं में निश्चित रुप से पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com