Sunday , January 5 2025

यूपी में 400 रैलियों के बल पर, भाजपा करेगी वोट बैंकों पर कब्ज़ा

download (2)नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के वोट बैंक को छीनने की जुगत में भाजपा प्रदेश में 400 से ज्यादा रैलियां कर राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने की चुनावी रणनीति अपनाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा अपना ध्यान प्रदेश के युवा, महिला और अन्य पिछड़ा वर्गों पर केंद्रित कर आम जनता से सीधे संवाद से जोड़ना चाहती है इसलिए उसने जिलास्तरीय रैलियां करने का कार्यक्रम बनाया है। इस क्रम में अन्य पिछड़ा वर्ग को अपनी ओर खींचने के लिए वह 200 से ज्यादा रैलियां करेगी।

हालांकि राज्य में पहले से मजबूत सत्तारूढ़ सपा और बसपा का वोट बैंक छीनने में उसे बड़ी प्रतिस्पर्धा में उतरना होगा। भाजपा कानून व्यवस्था और खासकर महिलाओं की सुरक्षा को चुनावी मुद्दा बनायेगी। भाजपा नेताओं को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी आम मतदाताओं को अवगत कराने को कहा गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com