लखनऊ। यातायात पुलिस पर लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगते आये हैं। बुधवार को भ्रष्टाचार निवारण दस्ते ने यातायात विभाग के टीएसआई अनिल यादव व होमगार्ड आनंद कुमार पैसा लेने का आरोप में गिरफ्तार किया। होमगार्ड पर पैसा लेने व टीएसआई पर उसके एवज में गाड़ी छोड़ने का आरोप है। आरोपियों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
भ्रष्टाचार निवारण दस्ते के उपाधीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि लंबे समय से विभाग के पास यातायात मे व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए शिकायतें आ रहीं थी। इसे लिए अधिकारियों के निर्देश पर एक ट्रैक टीम बना कर अभियान चलाया गया। बुधवार को गोमतीनगर थाना क्षेत्र के वेव सिनेमा के पास होमगार्ड आनंद ने डीएल 4सी एनबी 1339 नंबर की स्कार्पियो को रोका। इसके चालक रमाशंकर को होमगार्ड से टीएसआई के पास ले गया।
इस पर टीएसआई ने गाड़ी छोड़ने के लिए 500 सौ रूपये की मांग की। काफी मशक्कत के बाद पीड़ित ने भ्रष्टाचारी को रुपये दे दिये । इसी दौरान वहां पहले से ही मौजूद ट्रैक टीम ने उन्हें पैसा लेते रंगे हाथ धर दबोचा। दोनों आरोपियों दरोगा अनिल यादव पुत्र महावीर यादव निवासी ऊँचा खत्रियाल , थाना कोतवाली नगर जिला अमरोहा, यातायात पुलिस लाइन लखनऊ और होमगाड, आनंद कुमार पुत्र रामबहादुर यादव निवासी सल्लाही खेड़ा, थाना गोसाईगंज के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात हबीबुल हसन ने बताया की आरोपियों को तत्काल निलम्बित कर दिया गया है। कानून अपना काम करेगा और ऐसे लोगो को सख्त सजा मिलनी चाहिए।