लखनऊ। मोहनलालगंज के भवानीखेड़ा गांव में सोमवार की रात रामकेवट उर्फ सांईराम 45 वर्ष की कुल्हाड़ी से काटकर हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस मामले में नामजद मां-बेटे अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आरपी यादव ने बताया कि मंगलवार की दोपहर खुजौली के पास से रामसेवक हत्याकाण्ड के आरोपी राम किशन निवासी भवानी खेड़ा उसके बेटे दिलीप व बेटी गुड़िया को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। इस मामले में रामकिशन का दूसरा बेटा सुरेन्द्र और पत्नी अभी फरार हैं। सनद रहे 26 सितम्बर को मृतक राम सेवक की सुअर पालने को लेकर आरोपियों से झगड़ा हो गया था जिसनके चलते आरोपियो द्वारा रामसेवक पर कुल्हाडी से वारकर हत्या कर दी गयी थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal