हमारी पुरानी मान्यताओं को देखा जाए तो सभी ऐसी थी जो प्रकृति को बचाने वाली थी, लेकिन कुछ ही सालों में हमने हर त्योहार को कुछ ऐसा बना लिया है जो हमारी प्रकृति को नुकसान पहुंचाता है.
लेकिन अब कई जगह लोग इकोफ्रेंडली त्योहार मनाने की शुरुआत कर चुके हैं. इस आगाज में साथ दे रही हैं बॉलीवुड की एक्ट्रेस रवीना टंडन. जिन्होंने इस दशहरे पर बिना आतिशबाजी वाला रावण जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया. यह रावण इसलिए भी खास था क्योंकि इसे रवीना की बेटियों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामान्य कागज और न्यूज पेपर से बनाया था.
अंदाज था जुुुुदा
इस मौके पर रवीना का अंदाज बहुत दिल जीतने वाला रहा, जहां वह पूरी तरह से बच्चों का साथ दे रही थीं वहीं उनका अंदाज भी निराला था. सभी फोटो साभार: योगेन शाह
बच्चों ने जलाया रावण
इस रावण को बच्चों ने बनाया था और इसे जलाने का काम भी इसी बाल सेना ने किया. बच्चों के साथ रवीना भी बच्ची बन गई.
बच्चों के साथ चौकन्नी रही रवीना
वैसे तो रावण को जलाने का जिम्मा बच्चों ने उठा रखा था, लेकिन रवीना टंडन इस मौके पर पूरी तरह से चौकन्नी रहीं.
बड़ों ने भी की मदद
वैसे तो रावण को जलाने का जिम्मा बच्चों ने उठा रखा था, लेकिन रवीना टंडन इस मौके पर पूरी तरह से चौकन्नी रहीं.
कुछ डर सी गई रवीना
जब बच्चे रावण जलाने के लिए आग हाथ में लेकर आगे बढ़े तो उस समय रवीना डर सी गई.
रवीना ने भी मस्ती
इस मौके पर एक्ट्रेस रवीना ने बच्चों के साथ मिलकर पूजा की और ढ़ेर सारी मस्ती भी की.
खूबसूरत थी ड्रेस
इस मौके पर रवीना खूबसूसत रेड कलर के सूट में नजर आईं. उनका त्योहान मनाने का यह सादगी भरा अंदाज किसी का भी दिल जीत सकता है.
खूबसूरत पल
इस मौके पर संजीदा कलाकारी के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री बड़े ही कूल अंदाज में नजर आईं. लगा जैसे बच्चों के साथ वह भी बच्ची बन चुकी है
स्पेशल रावण
यह रावण वाकई कई मामलों में अलग था, एक तो यह कि इसे बच्चों ने घर पर बनाया था, दूसरी खास बात इसे बनाने में सिर्फ न्यूज पेपर और कागज इस्तेमाल किए गए, किसी भी तरह की आतिशबाजी नहीं.