Sunday , April 28 2024

रवीना टंडन ने मनाया इकोफ्रेंडली दशहरा, घर में बना रावण जलाया, देखिए तस्वीरें

हमारी पुरानी मान्यताओं को देखा जाए तो सभी ऐसी थी जो प्रकृति को बचाने वाली थी, लेकिन कुछ ही सालों में हमने हर त्योहार को कुछ ऐसा बना लिया है जो हमारी प्रकृति को नुकसान पहुंचाता है.

लेकिन अब कई जगह लोग इकोफ्रेंडली त्योहार मनाने की शुरुआत कर चुके हैं. इस आगाज में साथ दे रही हैं बॉलीवुड की एक्ट्रेस रवीना टंडन. जिन्होंने इस दशहरे पर बिना आतिशबाजी वाला रावण जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया. यह रावण इसलिए भी खास था क्योंकि इसे रवीना की बेटियों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामान्य कागज और न्यूज पेपर से बनाया था.

अंदाज था जुुुुदा

Raveena looks are good

इस मौके पर रवीना का अंदाज बहुत दिल जीतने वाला रहा, जहां वह पूरी तरह से बच्चों का साथ दे रही थीं वहीं उनका अंदाज भी निराला था. सभी फोटो साभार: योगेन शाह

बच्चों ने जलाया रावण

Burnd Ravana by kids

इस रावण को बच्चों ने बनाया था और इसे जलाने का काम भी इसी बाल सेना ने किया. बच्चों के साथ रवीना भी बच्ची बन गई. 

बच्चों के साथ चौकन्नी रही रवीना

Raveena with kids

वैसे तो रावण को जलाने का जिम्मा बच्चों ने उठा रखा था, लेकिन रवीना टंडन इस मौके पर पूरी तरह से चौकन्नी रहीं. 

बड़ों ने भी की मदद

Help for kids

वैसे तो रावण को जलाने का जिम्मा बच्चों ने उठा रखा था, लेकिन रवीना टंडन इस मौके पर पूरी तरह से चौकन्नी रहीं. 

कुछ डर सी गई रवीना

Raveena with kids

जब बच्चे रावण जलाने के लिए आग हाथ में लेकर आगे बढ़े तो उस समय रवीना डर सी गई.

रवीना ने भी मस्ती

enjoyful moments

इस मौके पर एक्ट्रेस रवीना ने बच्चों के साथ मिलकर पूजा की और ढ़ेर सारी मस्ती भी की.

खूबसूरत थी ड्रेस

Raveena in red

इस मौके पर रवीना खूबसूसत रेड कलर के सूट में नजर आईं. उनका त्योहान मनाने का यह सादगी भरा अंदाज किसी का भी दिल जीत सकता है. 

खूबसूरत पल

Beautiful raveena

इस मौके पर संजीदा कलाकारी के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री बड़े ही कूल अंदाज में नजर आईं. लगा जैसे बच्चों के साथ वह भी बच्ची बन चुकी है

स्पेशल रावण

Ravana

यह रावण वाकई कई मामलों में अलग था, एक तो यह कि इसे बच्चों ने घर पर बनाया था, दूसरी खास बात इसे बनाने में सिर्फ न्यूज पेपर और कागज इस्तेमाल किए गए, किसी भी तरह की आतिशबाजी नहीं.  

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com