रांची। रांची के मेन रोड में भड़काऊ गाना बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव हो गया। दोनों समुदाय के सैकड़ों लोगों ने सड़क पर आकर नारेबाजी की।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीसी, एसएसपी सहित तमाम वरीय पदाधिकारी पहुंच गए। हर तरफ दहशत का माहौल है। पुलिस मामले को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी हुई है। पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील है।
बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के गोमिया स्थित साड़म बाजार में सांप्रदायिक झड़प हो गई। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
दो पक्ष के बीच पथराव में एसडीपीओ आरके मेहता का हाथ टूट गया है।हालांकि गोमिया पुलिस की सक्रियता से अब स्थिति काबू में है। एसडीएम कुलदीप चौधरी सहित पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है ।
बताया जाता है कि सड़म बाजार में किसी शरारती तत्व ने किसी घर के दरवाजे पर एक मवेशी का सिर रख दिया था। इसके बाद से वहां सौदागर मोहल्ला में दो समुदाय के बीच झड़प हो गई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal