Sunday , January 5 2025

राजधानी में आयोजित होगा जूनियर पुरुष हॉकी वर्ड कप 2016

lucknow-to-host-junior-hockey-world-cup-06-1465192178 (1)लखनऊ । एचआईएफ जूनियर पुरुष हॉकी वर्ड कप 2016 के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार एवं हाकी इण्डिया के मध्य समझौता ज्ञापन शनिवार को हो गया। इस मौके पर डा. अनिता भटनागर जैन, प्रमुख सचिव, खेल युवा कयाण विभाग और हाकी इण्डिया की सीईओ एलीना नारमन उपस्थिति थीं। प्रतियोगिता में 16 देशों (भारत, अर्जेण्टीना, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया बेजियम, कनाडा, इजिप्ट, इलैण्ड, जर्मनी, जापान, कोरिया, नीदरलैण्ड, न्यूजीलैण्ड, पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका एवं स्पेन) की जूनियर पुरुष हाकी की सर्वश्रेष्ठ टीमें अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेन्ट के सबसे प्रतिष्ठित पद के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 8 से 18 दिसम्बर तक यहां गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, स्थित मेजर ध्यानचन्द्र हॉकी स्टेडियम व विजयन्तखण्ड गोमतीनगर, स्टेडियम में आयोजित कराया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। समझौता ज्ञापन के समय  प्रेम शंकर विशेष सचिव खेल, अनिल कुमार उप सचिव खेल, डा. आरपी सिंह निदेशक खेल एवं कमांडर आरके श्रीवास्तव हाकी इण्डिया उपस्थिति रहे।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com