राज्यसभा (Rajya Sabha) में पिछले कुछ दिनों से विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है। विपक्ष राफेल, कावेरी बांध, तीन तलाक आदि जैसे मुद्दों पर हमलावर है, जिस वजह से सदन की कार्यवाही को कई बार स्थगित किया जा चुका है। अब सदन में सभापति वेंकैया नायडू ने इसे लेकर सांसदों से कहा है कि लोग हमपर हंस रहे हैं।
राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद कहा कि संसद की छवि धूमिल हो रही है। लोग हम पर हंस रहे हैं। कृपया कुछ प्रस्तावों को शेष दिन में पारित कराने को लेकर सहयोग करें। मुद्दों को तय नहीं किया जा सकता है।
वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही को बुधवार को भी विपक्ष के हंगामे के बाद कुछ समय के लिए स्थगित किया गया। कावेरी बांध मुद्दे पर अन्नाद्रमुक सदस्यों ने हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही पन्द्रह मिनट के लिए पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट तक स्थगित की गई।
राज्यसभा में आज पेश होगा तीन तलाक विधेयक
केंद्र सरकार आज राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक को पेश करेगी। इससे पहले सोमवार को विपक्ष के हंगामे की वजह से तीन तलाक विधेयक सदन में पेश नहीं किया जा सका था। राज्यसभा में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद तीन तलाक विधेयक को पेश करेंगे। वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने तीन तलाक से संबंधित विधेयक को प्रवर समिति (सेलेक्ट कमेटी) के पास भेजने का प्रस्ताव किया है।