लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक अशीष कुमार गोयल ने मिड सेगमेंट वातानुकूलित रिक्लाईनिंग सीट अनुबंधित बस योजना के अंतर्गत 75 अनुबंधित बसों को राज्य के विभिन्न आवंटित मार्गों पर जल्द लाने का निर्देश दिया है।
यूपीएसआरटीसी के जनसम्पर्क विभाग ने बताया कि मिड सेगमेंट वातानुकूलित रिक्लाईनिंग सीट अनुबंधित बस योजना 2016 के अंतर्गत प्राप्त समस्त प्रस्तावों में से लखनऊ, इलाहाबाद, आमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, हरदोई में मार्गों की उपलब्धता और बस स्वामी द्वारा दी गई प्राथमिकता का परीक्षण करते हुए 91 बसों के प्रस्ताव में से 75 बसों को आवंटित मार्गों पर चलने का निर्देश दिया गया है। इन बसों के आवेदकों को अनुमति पत्र जारी किया जा रहा है। शेष 16 बसों के प्रस्ताव पर शुक्रवार को निर्णय लिया जायेगा। गौरतलब है कि इन सभी अनुबंधित बसों का आवेदन निगम मुख्यालय और क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालयों से प्राप्त किया गया है।