मुंबई। दुबई से केरल के कालिकट जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। खबर है कि एक यात्री फ्लाइट के भीतर इस्लामिक स्टेट के समर्थन में नारे लगा रहा था, जिसकी वजह से विमान को मुंबई में उतारे जाने का फैसला करना पड़ा। इंडिगो फ्लाइट को मुंबई में उतारे जाने के बाद एयरपोर्ट पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया ।
संदिग्ध शख्स ने फ्लाइट के दुबई से उड़ान भरने के बाद ही आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी थी। कहा जा रहा है कि सहयात्रियों ने इस पर एतराज जताया और फ्लाइट के भीतर भय के माहौल के बीच चालक दल के सदस्यों ने स्थिति संभाल ली। इसके बाद फ्लाइट का रूट मुंबई डायवर्ट किया गया।