Friday , January 3 2025

राफेल पर कांग्रेस ने जारी किया गोवा के मंत्री का ऑडियो, सरकार से मांगा जवाब

कांग्रेस ने राफेल मुद्दे (Rafale Deal) पर बुधवार को गोवा के एक मंत्री का ऑडियो जारी किया जिसमें मंत्री राज्य के मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर राफेल विमान सौदे के दस्तावेज का फिरौती की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, मीडिया से बातचीत में मंत्री ने ऑडियो टेप में अपनी आवाज होने से इंकार किया है।

न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के सामने ऑडियो जारी किया। उनका दावा है कि ऑडियो में एक आवाज गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे की है जो किसी से पिछले सप्ताह हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में बात कर रहे हैं।

इस ऑडियो में राणे कह रहे हैं कि बैठक में कुछ काम नहीं हुआ, सिर्फ समय की बर्बादी हुई। लेकिन, पर्रिकर ने एक रोचक बयान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राफेल की सभी जानकारी यहां उनके बेडरूम में हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ‘इसका मतलब है कि वह इन्हें फिरौती की तरह इस्तेमाल करने के लिए रखे हुए हैं।’

सुरजेवाला ने कहा, ‘इससे राफेल सौदे में घोटाले के कांग्रेस के आरोपों की पुष्टि हो गयी है।’ उन्होंने कहा कि पर्रिकर को सामने आकर देश को बताना चाहिए कि उनके पास कौन सी फाइलें हैं और क्या जानकारी है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन सवाल किए हैं- उन फाइलों में कौन से राज दफन हैं जो पर्रिकर के बेडरूम में हैं, इस सौदे में ऐसा कौन सा भ्रष्टाचार हुआ है जिसे चौकीदार छुपाना चाहता है और क्या इसीलिए चौकीदार संयुक्त संसदीय समिति से सौदे की जांच नहीं कराना चाहता कि जाँच के दौरान विपक्ष के साथ भाजपा के लोगों को भी सब कुछ बताना पड़ेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com