अमेरिका और चीन ने एक जनवरी के बाद नये शुल्क नहीं लगाने पर सहमति जताई है. चाइना डेली और चीन के अंतर्राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता सीजीटीएन ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके समकक्ष शी चिनफिंग एक जनवरी के बाद नये शुल्क पर रोक लगाने पर सहमत हुए हैं. यह सहमति ऐसे समय में बनी है जब अमेरिका चीन पर 200 अरब डॉलर के नए शुल्क लगाने की तैयारी में है.
ट्रंप-जिनपिंग के बीच हुई डिनर डिप्लोमेसी, बोले- ‘यह संबंध बहुत खास’
बैठक बेहद सकारात्मक रही
व्हाइट हाउस ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर हुई बैठक के नतीजों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार लैरी कुडलो ने कहा है कि यह बैठक बेहद सकारात्मक रही. बता दें जी 20 सम्मेलन से अलग भी ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच बैठक चली थी. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. जिनमें से चीन पर 90 दिनों के लिए 200 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क लगाने की योजना पर रोक भी अहम रहा.